खोजी एनसीआर / साहून खांन जिसमें परिणाम को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों का उत्साह देखने लायक था। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा में लगभग 2400 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
ुशी कि बात तो ये है कि पूरे हरियाणा में प्राइमरी स्कूल में लगभग 1600 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इतनी तादाद में विद्यार्थियों का होना अपने आप में रिकॉर्ड है। आज विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। टॉप तीन में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों के नाम सद्दीक अहमद, लवफा, अरबाज,रिजवाना,हुमैरा,सालिम हुसैन, सारमीन,आतिका समीर और विनय आदि लगभग 80 बच्चों को पोजीशन बनाने में कामयाब हुए। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला घासेड़ा के मुख्यध्यापक कासिम खान, मास्टर साकिर एसएमसी चेयरमैन,मोहम्मद रफीक वाइस चेयरमैन, फखरुद्दीन, अशरफ सरपंच, शिक्षिका नाजिया खान, मंजू, सुषमा,संतोष, नेहा, सीमा, सरोज, रेखा, संगीता, मलिक,नीलम,मास्टर सवा सिंह आदि मौजूद रहे। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद रफीक ने नए सत्र के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और स्कूल में बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश करने का वादा किया। उन्होंने कहां कि हम अपने स्कूल को एक प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर देखना चाहते हैं। आज हम सभी व बच्चें और उनके अभिभावक इस परिणाम को पाकर बेहद खुश हैं।
Comments