खूनी हाईवे के लिए मेवासियों ने किया 26 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च

Khoji NCR
2022-04-01 11:57:12

कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद व विधायक मम्मन खान ने पहुंचकर समर्थन बड़कली चौक से नूंह सचिवालय तक महिलाओं, गणमान्य लोगों और युवाओं ने किया सहयोग दर्जनभर सामाजिक संगठनों ने निभाई

अहम भूमिका खोजी एनसीआर / साहून खांन फोटो कैप्शन: नूंह- अलवर हाइवे फोरलेन के लिए बड़कली चौक से पदयात्रा करते जिलेवासी। तपती धूप और गर्मी में नूंह-अलवर हाइवे 248-ए करीब 47 किलोमीटर लंबे टुकड़े को फोरलेन बनाने के लिए बुधवार को सामाजिक संगठनों और आम जनता के आह्वान पर सैकड़ों लोगों ने मेवात की राजधानी बड़कली चौक से नूंह सचिवालय तक 26 किलोमीटर पैदल मार्च किया। सुबह 9:15 बजे आईटीआई नगीना के सामने से शुरू की गई पदयात्रा के पहले पड़ाव में आसाईसिका गांव के युवा शामिल हुए। नगीना से पदयात्रा में शामिल मेवात आरटीआई मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजूद्दीन को गोत्र-पाल के चौधरियों ने पगड़ी बांधी और तिरंगा झंडा हाथों में लेकर 26 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च किया। भादस गौशाला के सामने ताइक्वांडो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रजिया बानो कुछ महिलाओं के साथ प्रदर्शन को सहयोग करने पहुंची और अंत तक पैदल मार्च किया। मौके पर लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया तथा मीठा शरबत पिलाया। वहीं भादस मेवात मॉडर्न एकेडमी के निदेशक मोहम्मद खालिद ने शिकरावा मोड स्कूल के सामने फलों की स्टाल लगाकर प्रदर्शनकारियों को जलपान कराया। राजाका मोड़ पर लोगों का जबरदस्त स्वागत किया गया। राजाका से आम आदमी पार्टी मेवात के जिलाध्यक्ष जफरुद्दीन गूमल ने पहुंचकर युवाओं और बुजुर्गों का समर्थन किया और आखिर तक पदयात्रा में शामिल रहे। मढ़ी मोड पर कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने पहुंचकर आधा किलोमीटर चलकर पदयात्रा में शामिल लोगों का उत्साहवर्धन किया। बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया तथा हाईवे को तत्काल कार्य शुरू करने की मांग सरकार से की। मौके पर पूर्व मैनेजर सहूद बादली ने कांग्रेस नेताओं को जमकर फटकार लगाई। खेडली नूंह-गडूरी मोड पर लोगों ने शरबत पिलाकर प्रदर्शनकारियों का हौसला बढ़ाया। आकेडा चौकी पास वरिष्ठ समाजसेवी असलम गोरवाल दिल्ली से चलकर पैदल मार्च में शामिल हुए तथा फल और पानी की बोतलें भी वितरित की। आकेडा नहर के पास पदयात्रा में फिरोजपुर झिरका के विधायक मम्मन खान भी शामिल हुए और कुछ दूर चलकर पदयात्रा में सहयोग किया। मालब में यूथ कांग्रेस की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा खान ने पदयात्रा में शामिल होकर सचिवालय तक ज्ञापन देने पहुंचीं। मेवात कारवां के अध्यक्ष डॉ. अशफाक आलम ने बड़कली चौक से बीच-बीच में नंगे पैर पदयात्रा करके सुर्खियां बटोरी। कार्यक्रम के मुख्य आह्वानकर्ता मुबारिक अटेरना ने पदयात्रा में मंच संचालन किया। पैदल मार्च में 65 वर्षीय सरपंच फजरुद्दीन बेसर शामिल होकर सबको हैरान कर दिया। मौके पर मुफ्ती सलीम अहमद, बामसेफ के समयसिंह एडवोकेट, जावेद असाईसिका, ईसब बीवां, एजाज मोदी मालब, इरशाद नंबरदार, प्रधान अबरार, नदीम मामलीका, आजाद मोहम्मद, आरिफ बघौला, हसीन, नफीस आदि सैकड़ों शामिल रहे।

Comments


Upcoming News