51 सदस्य कमेटी की तशकील की तादाद को जरूरत के एतबार से बढ़ाया जा सकता है

Khoji NCR
2022-04-01 11:41:43

खोजी एनसीआर / साहून खांन फिरोज़पुर झिरका,31 मार्च 2022. मेवात क्षेत्र में फेल रही बुराइयों और कुरूतियों के खिलाफ एक अभियान 5 फरवरी 2022 को नीमली अलवर राजस्थान से कुछ सामाजिक सोच के फिक्रमंद साथियो की

मार्फ़त शुरू हुआ,जिस अभियान के तहत अभी तक दो सफल इजलास 26 फरवरी 2022 को फिरोज़पुर झिरका और 26 मार्च 2022 नूह हरियाणा में हो चुके है और अगला इजलास 14 मई 2022 को किशनगढ अलवर राजस्थान में रखा गया है और ऐसे ही ये सिलसिला जारी रहेगा,इंशाल्लाह। 26 मार्च 2022 को नुह के इजलास में इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एक 51 सदस्य कमेटी तशकील की गई थी, जिसकी तादाद जरूरत के ऐतबार से बढ़ाई जा सकती है और उसका नाम कौर कमेटी दिया गया है तशकील कमेटी की पहली बैठक की तारीख 2 अप्रैल 2022 को फिरोज़पुर झिरका में तय कर दी गई थी लेकिन रमज़ानुल मुबारक के महीने की शुरुआत को देखते हुए उस कौर कमेटी की बैठक की तारीख को बदलकर 31 मार्च 2022 कर दिया गया था तो इस तरह समाज सुधार अभियान की कोर कमेटी की पहली बैठक दिनांक 31 मार्च 2022 को 3 बजे मोलाना अरशद साहब मिलखेडला की सदारत में फिरोज़पुर झिरका में सम्पन्न हुई, जिसमे इस अभियान को तरतीब देने के लिए कुछ अहम फैसले लिए गए है। 1) इस्लाह मासरे की इस मुहिम का एक नाम रखा गया है समाज सुधार अभियान खितता-ए- मेवात और अब लिखाई पढ़ाई में इसे समाज सुधार अभियान कहा जायेगा। 2) इस अभियान की एक 21सदस्य वर्किंग कमेटी बनाई गई है जो हरियाणा,राजस्थान,उत्तर प्रदेश,दिल्ली के मेवात क्षेत्र के लगभग 25 हलकों में हल्कावार कमेटी गठित करेगी । इस कमेटी में 1)मुफ्ती जाहिद साहब 2)मोलाना खालिद कासमी साहब 3)मोलाना शेर मोहम्मद अमीनी साहब,4)मोलाना अरशद मिलखेडला 5)मोलाना राशिद मिलखेडला 6)मोलाना याहया करीमी 7)मोलाना अतहर साहब 8)मोलाना इसराइल रामगढ़ 9)चो ज़ाकिर हुसैन 10)चो आफ़ताब अहमद 11)चो मोहम्मद इल्यास 12) चो आज़ाद मोहम्मद 13)चो नसीम अहमद 14)चो मम्मन खान 15) चो सहिदा खान 16) चो समसुल हसन 17)चो वाजिब अली 18) चो जुबेर अल्वरी 19)मास्टर कासिम महू झिरका 20)सलामुद्दीन एडवोकेट 21) रमज़ान चौधरी को शामिल किया गया है। 3) इस अभियान में लिखा पढ़ी के तहरीरी काम और मीडिया व सोशल मीडिया आदि पर लिखने तथा व्हाट्सएप ग्रुप इत्यादि बनाने के लिए भी एक 3 सदस्य कमेटी बनाई है जिसमे 1)जुबेर अल्वरी, 2)सलामुद्दीन एडवोकेट 3)रमज़ान चौधरी को शामिल किया गया है। 4)कोर कमेटी में झिरका के साथियो की राय पर फ़ज़रूद्दीन बेसर का नाम शामिल किया गया है और ऐसे ही सम्बंधित हल्का के साथियो की राय व मुशावरत से दूसरे हल्के के साथी भी कोर कमेटी में जोड़े जाएंगे और हर हल्के से कम से कम एक साथी और ज्यादा से ज्यादा 4 साथी जरूर रखे जाएंगे और बिना किसी वजह लगातार 3 मीटिंग में नही आने पर कौर कमेटी या वर्किंग कमेटी से हटाया भी जा सकता है। आज़ की बैठक में मुफ्ती मुहम्मद जाहिद हुसैन साहब,मोलाना शेर मोहम्मद साहब,मोलाना याहया करीमी साहब,मोलाना अतहर साहब,कारी साहून साहब,जुबेर अल्वरी साहब,चो आजाद मोहम्मद साहब, सलामुद्दीन एडवोकेट,मास्टर कासिम महू और रमज़ान चौधरी शामिल रहे।

Comments


Upcoming News