'परीक्षा पे चर्चा' में प्रधानमंत्री ने की नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों से बात :

Khoji NCR
2022-04-01 11:40:31

नूंह 1 अप्रैल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से वार्तालाप क

ी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को तनावमुक्त रहने हेतु सुझाव दिए एवं छात्र-छात्राओं की शंकाओं का समाधान किया। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देश के नौनिहालों के साथ उनकी शैक्षिक चिंताओं पर चर्चा की। यह चर्चा कोविड महामारी के वर्तमान परिवेश में अत्यंत आवश्यक थी। इस बार परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का यह पांचवां संस्करण था। दिल्ली दूरदर्शन, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया के साथ ही ऑल इंडिया रेडियो (मीडियम वेव) तथा एफएम चेनल के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट, शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट, शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चेनल, फेसबुक लाईव और स्वयंप्रभा के रामी चेनल ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया। हरियाणा के नूह जिले के बाई गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आर.डी. शर्मा ने बताया कि 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यालय के सभागार में प्रसारित किया गया। लगभग 550 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संत कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के सभागार से कार्यक्रम को विद्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया गया। विद्यालय के सभागार में उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का कहना था कि इस कार्यक्रम की वर्तमान बहुत आवश्यकता थी। समय में विद्यालयस्तर पर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम को आयोजित करने में संत कुमार शर्मा, रूस्तम अली, सुरेश गोला की विशिष्ट भूमिका रही। इसी के साथ व्यवस्थानुरूप अन्य शिक्षकों ने भी अपना योगदान किया।

Comments


Upcoming News