सामुदायिक जागरूकता से रोका जा सकता है ड्रॉपआउट : डीसी अजय कुमार ‘हम सबने ठाना है मेवात को आगे बढाना है’ नूंह 1 अप्रैल : उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि स्कूलों में आज नए सत्र का आगाज हो गया है। न
सत्र के लिए उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा प्रवेश संकल्प पैदल यात्रा इस क्षेत्र में जागरुकता का कार्य करेगी। डीसी अजय कुमार आज जिला सचिवालय परिसर में शिक्षा संकल्प पैदल यात्रा के समापन के अवसर पर बोल रहें थे। उन्होंने कहा कि बच्चों, शिक्षकगणों व ग्रामीणों को मेवात क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शैक्षणिक पद यात्रा की शुरुआत रेहना गांव से की यह पद यात्रा शिक्षा के क्षेत्र में जागरुकता का काम करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही जीवन में आगे बढा जा सकता है। उपायुक्त ने कहा की जिला प्रशासन समुदाय के साथ मिलकर इस मुहिम को प्रत्येक गांव तक लेकर जाएगा ताकि विद्यार्थियों का नामांकन के साथ-साथ ठहराव भी किया जा सके और यह तभी संभव है तब समुदाय के लोग शिक्षा को लेकर जागरूक होगें, जब तक समुदाय में जागरूकता नहीं आएगी तब तक ड्रॉपआउट को रोका नहीं जा सकता और इस पहल से अवश्य ही आने वाले समय में ड्रॉपआउट के रेट में कमी आएगी। पद यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों ने डिस्पले व बैनर हाथ में लिए हुए थे तथा ‘हम सबने ठाना है मेवात को आगे बढाना है, जन-जन की यही आवाज पढा लिखा हो हमारा समाज’ के गगनभेदी नारों के साथ पद यात्रा में बच्चों का हुजुम चल रहा था। गौरतलब है कि रेहना गांव से शैक्षणिक पद यात्रा को हरी झंडी जिला शिक्षा अधिकारी डा. अब्दुल रहमान और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश ने दिखाकर रवाना किया। इसके बाद पदयात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन में पहुंची जहां पर प्राचार्य याद मोहम्मद ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात शैक्षणिक पदयात्रा का बीवां गांव ने पहुंचने पर एबीएस फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर नवीन लाठर ने स्वागत किया। उसके बाद शैक्षणिक पदयात्रा सोख, शाहपुर नंगली, मेवात मॉडल स्कूल , कस्तूरबा गांधी विद्यालय नूंह, सालाहेड़ी से होते हुए जिला सचिवालय नूंह में पहुंची जहां पर उपायुक्त अजय कुमार, सहायक आयुक्त हर्षित कुमार ने शैक्षणिक पदयात्रा का स्वागत किया।
Comments