आकांक्षी जिला के पैरामीटर पर अतिरिक्त मुख्यसचिव ने की समीक्षा:

Khoji NCR
2022-04-01 11:39:01

रुचि के अनुसार चलाए कौशल विकास कार्यक्रम : अनिल मलिक नूंह 1 अप्रैल : अतिरिक्त मुख्यसचिव आईटी व हाउसिंग विभाग के श्री अनिल मलिक ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में आकांक्षी जिला कार्यक्र

म में कौशल विकास से जुडे हुए सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उपायुक्त अजय कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, सहायक आयुक्त हर्षित कुमार, नगराधीश अखिलेश, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी राजूराम, आईटीआई के प्रिसिंपल सुधीर, एलडीएम पंकज सिन्हा, रैडक्रास सचिव महेश गुप्ता, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें। श्री अनिल मलिक ने बैठक में निर्देश दिए कि जिला के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम को पोर्टल पर अपलोड करें ताकि सभी की प्रगति का डाटा स्टेट तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेवात जिला की डिमांड के अनुसार रुचिकर कौशल विकास कार्यक्रम चलाए ताकि यहां के लोगों के रुचि के अनुसार उन्हें कौशल में निपुण किया जा सकें। कौशल विकास के लिए नए सेंटर तथा क्या-2 आवश्यकता है विभाग वार जानकारी ली। उन्होंने आईटीआई, प्रौद्योगिकी संस्थान, कालेज में बिजली पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करनें के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए, ताकि बच्चों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने जिले के अधिक-अधिक बच्चों को अप्रेंटसिप कराने के निर्देश भी दिए। डीसी अजय कुमार ने आकांक्षी जिला के बारे में अतिरिक्त मुख्यसचिव को विस्तार से जानकारी दी।

Comments


Upcoming News