उपायुक्त महावीर कौशिक ने निजी कंपनियों में चयनित अति गरीब परिवारों के बच्चों को वितरित किये नियुक्ति पत्र।

Khoji NCR
2022-04-01 10:51:22

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। उपायुक्त महावीर कौशिक ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित रोजगार मेले में निजी कंपनियों द्वारा चयनित अति गरीब परिवारों के बच्चों को

पने कार्यालय में नियुक्ति पत्र वितरित किये। उपायुक्त महावीर कौशिक ने चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनायें दी और उन्हें भविष्य में लग्न और मेहनत से काम करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में 2 से 8 मार्च तक आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों में गरीब परिवारों द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के लिये भी आवेदन किये गये थे। उन्होंने बताया कि युवाओं की रूचि व पात्रता के आधार पर उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 22 मार्च को लघु सचिवालय के हाल में रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। मेले के दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 24 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया था, जिसमें से 12 उम्मीदवारों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि जिन कंपनियों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, उनमें विंडसन इंटरनेशनल, वानी प्रिशिशन इंडस्ट्रीज, हिमाल्यन सोलर प्राईवेट लिमिटिड, इंडिया सरकेटस प्राईवेट लिमिटिड और देवयान लाईफ केयर लिमिटिड शामिल है। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना राज्य सरकार की अहम योजनाओं में से एक है, जिसके तहत 1 लाख 80 हजार से कम सालाना आय वाले अति गरीब परिवारों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से 2 मार्च से 8 मार्च तक दूसरे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में 18 विभागों की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ लाभार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव के आधार पर निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि वे रोजगार प्राप्त कर स्वालंबी बन सके और अपने साथ-साथ अपने परिवार की आय भी बढ़ा सके। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी शालिनी भी उपस्थित थी।

Comments


Upcoming News