हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला में शुक्रवार एक अप्रैल को प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कक्षा छठी में लगभग 40 बच्चों ने विद्यालय में प्रवेश लिया, कक्षा
ौवीं के लगभग 15 छात्र-छात्राएं विद्यालय में दाखिला के लिए आए। नए सत्र 2022-23 में प्रवेश उत्सव के प्रथम दिन आए समस्त छात्रों का प्राचार्य सतीश कुमार ने अपने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर रोली टीका लगाकर तथा प्रसाद खिलाकर अभिनंदन और स्वागत किया। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला मंडकोला के मुख्य अध्यापक गोपीराम और अध्यापिका सरला अपने विद्यालय से पाँचवीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को छठी कक्षा में दाखिला दिलाने के लिए विशेष रूप से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला में लेकर आए और इस अवसर पर उनको पैन भेंट करके अपने विद्यालय से विदाई दी। शुक्रवार के ही दिन विद्यालय में उपस्थित छात्रों व स्टाफ सदस्यों ने प्राचार्य सतीश कुमार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखा और सुना । इस अवसर पर नई शिक्षा नीति, परीक्षा में बिना दबाव के भाग लेना, ऑनलाइन बोर्ड की लत, बच्चों पर अभिभावक और अध्यापकों की इच्छा और दबाव, स्वयं का निरीक्षण आदि मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। वस्तुतः यह कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से काफी लाभकारी रहा। इस प्रकार विद्यालय में प्रवेशोत्सव और परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संपन्न करने में विशेष रुप से संस्कृत प्रवक्ता राजबाला, वोकेशनल टीचर मनोज कुमार, अंग्रेजी प्रवक्ता वेद प्रकाश, प्रवक्ता संदीप, हिंदी प्रवक्ता सुमन रानी, वोकेशनल टीचर रितु रानी, इतिहास प्रवक्ता सत्यदेव, ई.एस.एच.एम ओमवीर, हिंदी अध्यापिका उषा रानी व रोहित का विशेष रूप से योगदान रहा ।
Comments