सीवरेज के ओवरफलो होने से लोग परेशान, उपमंडल अधिकारी को दी शिकायत

Khoji NCR
2022-04-01 10:18:54

पुन्हाना, कृष्ण आर्य शहर के वार्ड 1 स्थित बिसरू रोड पर कई माह से सीवरेज ओवरफ्लो चल रही है। ओवरफ्लो के चलते सीवरेज का गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। जिससे यहां पर रहने वाले लोगों का जीना दुर्भर

ो रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। क्षेत्रवासी वैश पुत्र ताहीर हुसैन, तोसिफ बिसरू, मुस्ताक ठेकेदार, जमशेद, वासीद अली सहित लोगों ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग ने वार्ड 1 बिसरू रोड स्थित कालोनी में सीवरलाइन डाली हुई है। जिससे काफी माह से सफाई नहीं की गई और और सीवरेज रूकने के साथ ही ओवरफ्लो चल रही है। जिससे सीवरेज का गंदा पानी पूरे दिन रास्ते पर बहता रहता है और इससे यहां पर मच्छरों के जमावडे के साथ ही बीमारियां भी पनपने लगी हैं। सीवरेज के गंदे पानी के चलते पूरी कालोनी में बदबू का आलम बना रहता है और रास्ते पर कीचड बनी रहती है। जिससे यहां से आने-जाने में भी लोगों को काफ परेशानी का सामना करना पड रहा है। विभाग की इस लापरवाही के चलते लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। इस बाबत जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते हाल ही में इसकी शिकायत सीएम विंडों के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को करने के साथ ही उपमंडल अधिकारी को देकर समस्या के समाधान की मांग की गई है। -------------------------------- विभाग द्वारा समय-समय पर सीवरलाइन की सफाई कराई जा रही है, अगर इसके बाद भी वार्ड 1 में किसी प्रकार की सीवरेज समस्या है तो जल्द से जल्द इसका समाधान कर दिया जाएगा। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अशोक कुमार, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग पुन्हाना।

Comments


Upcoming News