राधा कृष्ण मंदिर सिंगार पर हुआ भव्य जागरण व भंडारे का आयोजन।

Khoji NCR
2022-04-01 10:15:29

पुनहाना कृष्ण आर्य उपमंडल के गांव सिंगार के प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि होडल से विधायक व भूमि सुधार आयोग के चेयरमै

जगदीश नायर ने शिरकत की, वही ज्योति प्रचंड सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी राजकुमार नैवानिया के हाथों हुई। कार्यक्रम में विशेष रुप से 52 पालों के अध्यक्ष चौधरी अरुण जैलदार, पलवल भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, मार्केट कमेटी होडल के चेयरमैन जगमोहन गोयल सहित अनेक समाजसेवियों ने की। समिति के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम सभी अतिथियों का समृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आए भजन गायकों ने अपनी मधुर वाणी से भगवान राधाकृष्ण व देवी भगवती के भजन सुना कर मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायकों ने अपनी वाणी से ऐसा समा बांधा कि सारा माहौल भक्ति मय हो गया। कार्यक्रम में राधा कृष्ण तथा शिव नंदी की भव्य झांकी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर होडल विधायक व चेयरमैन जगदीश नायर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता है। सिंगार गांव ऐतिहासिक गांव है। मान्यता है कि यहां पर भगवान श्री कृष्ण स्वयं पधारे थे। जिसके कारण यहां का नाम श्रृंगार वन पड़ा। उन्होंने समिति का सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे सरकार से इस धार्मिक स्थल के विकास की मांग करेंगे। वहीं समाजसेवी राजकुमार नेवानिया ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान है। ऐसे आयोजनों से हमारे बच्चे संस्कार मय होते हैं। उन्होंने समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में समिति को जब भी उनकी जरूरत होगी, वे तन मन धन से समिति के सहयोग के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, पलवल जिला संघचालक राजेंद्र पहलवान, डॉ महेंद्र सौंध, जवाहरलाल मंगला, नरेश भगतजी, डॉ विनोद गोयल, दीपक राजस्थानी, लखविंदर पार्षद, लक्ष्मण बजरंगी, लोकेश सिंगला, खिलोनी राम, लेखराज पटेल, सचिन सोनी, रवि मेडिकल, लालाराम भारद्वाज, सहित सिंगार मंदिर समिति के सदस्य मौजूद थे।

Comments


Upcoming News