चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।: खंड के गांव बसई में बिके आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया और कुपोषण को रोकने के लिए नए-नए उपाय भी बताए गए। जिसमें सभी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़
र भाग लिया। पोषण पखवड़ा कार्यक्रम में महिलाओं को हरी सब्जियां फल व दूध तथा विटामिन युक्त भोजन ग्रहण करने की सलाह दी। उसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में रेडिनेस मेला भी लगाया गया। जिसमें सीडीपीओ मैडम सुनीता व सुपरवाइजर नीलिमा तथा आंगनवाड़ी वर्कर नीरज ने पांचों विकास की स्टाल लगवाई और उन विकास के बारे में माताओं को समझाया और चर्चा की। उसके साथ ही बच्चों का एडमिशन आंगनवाड़ी केंद्र में खुले प्ले स्कूल में कराने के लिए कहा गया। इस संदर्भ में सीडीपीओ मेडम सुनीता के दिशा निर्देश पर ब्लॉक की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों का एडमिशन कराया गया जिसमें गांव बसई मेव के आंगनवाड़ी केंद्र में 20 नौनिहालों का दाखिला हुआ। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं ने मीठी खील व भुने चनों तथा दाल, सब्जियों की एक रंगोली तैयार की। छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में खुले प्ले स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए घर घर में जाकर लोगों को जागरूक करेगी।
Comments