हिमाचल कल्याण सभा की बैठक में रविन्द्र पटियाल बने प्रधान और सी.एस राणा महासचिव।

Khoji NCR
2022-04-01 10:09:46

खोजी/नीलम कौर कालका। हिमाचल कल्याण सभा (रजि0) कालका का महाधिवेषन राणा हस्पताल कालका में बुलाया गया था, जिसमें भारी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता प्रधान नरेश धीमान की अध्यक

षता में शुरू हुई। सबसे पहले सभा के महासचिव सी.एस. राणा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की, उसके बाद कोषाध्यक्ष दीप सिंह ठाकुर ने पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, तत्पश्चात् सभा के प्रधान का सम्बोधन हुआ, फिर सभा के मुख्य सलाहकार ज्ञान बराड़ ने अपने विचार रखे। उस उपरांत राजीव शर्मा ने सभा को सम्बोधित किया, तत्पश्चात् उजाला बक्शी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। फिर सभा के कुछ अन्य सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे। सभी के विचार व सुझाव सुनने के बाद सभा के अध्यक्ष डा0 आर0एस0 राणा व सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 पी0एन0 शर्मा ने सभा को सम्बोधित किया। उसके बाद नए सदस्यों का पूरी सभा से परिचय करवाया गया। दोपहर भोजन के बाद सभा के अध्यक्ष डा0 आर0एस0 राणा ने पुरानी कार्यकारणी को भंग करके नई कार्यकारणी को चुनने की घोषणा की, जिसके बाद सर्वसम्मति से सभा के चुनाव करवा कर नई कार्यकारणी गठित की गई। नई कार्यकारणी में डा0 रणधीर सिंह राणा को चेयरमैन, डा0 पी.एन. शर्मा सीनियर वाईस-चेयरमैन; नरेश धीमान, जगबीर ठाकुर, नवजीवन धीमान व राजीव शर्मा को वाइस चेयरमैन बनाया गया। वहीं रविंदर पटियाल को प्रधान, विजय ठाकुर को वरिष्ठ उपप्रधान, योगेश शर्मा, लोकेश महाजन व चमन लाल को उपप्रधान, प्रेम लता को सचिव, पवना ठाकुर को सह-सचिव, रिखी राम को संगठन सचिव, बृज लाल को कार्यालय सचिव, दीप सिंह ठाकुर को कोषाध्यक्ष, सौरभ कालिया को सह-कोषाध्यक्ष, ज्ञान बराड़ को मुख्य सलाहकार, सुरेश सोनी को लेखा परीक्षक और अरविंदर ठाकुर को कानूनी सलाहकार चुना गया। इसी प्रकार सुपर कमेटी में सुखदेव, उजाला बक्शी, सुभद्रा रोच, निरुपमा, रेखा बाली, कर्म चंद बनियाल, चमन अवस्थी, वीरेन्द्र शर्मा, हेम राज और कुलदीप ठाकुर को सदस्य बनाया गया है। महाधिवेषन में उपस्थित सभी सदस्यों ने चुनाव ऐजेंडे पर अपने-अपने हस्ताक्षर करके नई कार्यकारणी को मान्यता प्रदान की। नई कार्यकारणी का गठन 01 अप्रैल 2022 से माना जायेगा।

Comments


Upcoming News