लखनऊ के युवा बल्लेबाज आयुष ने बताई क्या थी आखिरी तीन ओवरों के लिए उनकी रणनीति

Khoji NCR
2022-04-01 09:14:55

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में हर तरफ लखनऊ के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी की चर्चा है। कप्तान केएल राहुल से लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों को भी इस युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा से प्र

भावित किया है। सीएसके के खिलाफ मैच में जब लखनऊ को जीत के लिए 16 गेंदों पर 40 रनों की जरूरत थी तब ये युवा बल्लेबाज, बल्लेबाजी करने आया था और 9 गेंदों पर 19 रन की पारी खेल कर टीम को बेहतरीन जीत दिला दी। मैच के बाद खुद इस युवा बल्लेबाज ने अपनी रणनीति को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मैं अपने रोल के बारे में आश्वस्त हूं। मुझे किसी ने कोई संदेश नहीं दिया था बल्कि मैनें खुद से नेचुरल गेम खेलने की बात कही थी। मैं जानता था कि यदि मैं और एविन अपने शाट्स खेलूंगा तो जीत हमारी होगी। 18वें ओवर में जब ब्रावो गेंदबाजी करने आए तो उस वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा था इसको लेकर उन्होंने कहा कि "हमलोग उनके ओवर में ज्यादा रिस्क लेने की नहीं सोच रहे थे। जब आखिर के दो ओवर बचे थे तो हमलोगों ने चांस लिया और जीत हासिल की" इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 210 रन बनाए थे जिसके जवाब में लखनऊ की टीम ने क्विंटन डिकाक के 61, एविन लुइस के 55, केएल राहुल के 40 और बदोनी के 19 रन की पारी की बदौलत 3 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। जीत के बाद उत्साहित बदोनी ने कहा कि "हम 211 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे ये काफी अच्छा था। एक चीज जो इन दो मैचों में मुझे समझ में आइ वो है खुद पर विश्वास। आपको किसी सीनियर पर निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि अपने गेम पर फोकस करना चाहिए" लखनऊ के इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत सीएसके को इस सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा आइपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है जब सीएसके लगातार अपने शुरुआती दो मैच हारी हो। अब उनका अगला मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स से होगा जबकि लखनऊ अपने अगले मैच में सोमवार को हैदराबाद से भिड़ेगी।

Comments


Upcoming News