मेवात क्षेत्र में फैल रही सामाजिक बुराईयों के खिलाफ नूंह में हुई महापंचायत, प्रमुख लोगों ने पंचायत के फैसलों पर सख्ती से अमल करने का निर्णय लिया

Khoji NCR
2022-03-26 12:13:49

खोजी एनसीआर / साहून खांन मेवात क्षेत्र में फैल रही सामाजिक बुराईयों के खिलाफ नूंह में हुई महापंचायत, सैंकड़ों प्रमुख लोगों ने लिया हिस्सा मेवात क्षेत्र में फैल रही सामाजिक बुराईयों के खिल

फ आज पी डब्ल्यू डी, रेस्ट हाऊस में उलेमाओं द्वारा बुलाई गई बिरादरी की महापंचायत में मौजूद महापंचायत के सदर मौलाना सईद अमीनी साहब मालब , मौलाना खालिद कासमी, शेर ए पंजाब के साहबजादे मौलाना मौहम्मद अतहर, 36 बिरादरी के चौधरी व हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन, पूर्व डिप्टी स्पीकर चौo आजाद मौहम्मद, विधायक चौo आफताब अहमद, विधायक चौo मौo इलियास, पूर्व विधायक चौo नसीम अहमद, विधायक मामन खान, मौलाना शेर मोहम्मद अमीनी, मुफ्ती जाहिद, हाजी सुबराती खान, रमजान एडवोकेट, ताहिर एडवोकेट देवला, जुबैर अहमद अलवरी, सहीदा खान पूर्व विधायक, शमसुल हसन पूर्व विधायक आदि प्रमुखों के अलावा सैंकडों क्षेत्र के उलेमा साहिबान, समाजसेवी, वकील, बद्धिजीवी मौजूद रहे। महापंचायत में निम्नलिखित फैसलों को सख्ती से अमल में लाने का सर्वसम्मति से निर्णय हुआ:- 1. कौम व इलाका-ए-मेवात में फैल रही सामाजिक बुराईयाँ जैसे:- जुआ-सट्टा, नशा खौरी, दहेज, ओएलेक्स, टटलू बाजी, ऑन लाईन ठगी, ब्लैकमेलिंग, शोशल मीडिया पर अश्लील फोटो या वीडियो डालने पर पूरी तरह से पाबंदी। 2. शादियों में नाच-गाने, नशा करना और किसी भी तरह की जहालत करने पर पूरी तरह से पाबंदी। 3. निकाह में खून-दूध और अपने गौत्र को बचाकर कहीं भी मुस्लिम समाज में कुफू (बराबरी) का ख्याल रखते हुए शादी करना व करवाने पर अमल करना। 4. दहेज पर पाबंदी। 5. निकाह के वक्त मेहर के दिखाने पर पाबंदी और मेहर में ऐतदाल का ख्याल रखना। 6. हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को हमेशा बनाए रखना। 7. मेवात के तमाम कब्रिस्तानों को महफूज रखना व साफ रखना। 8. नाजायज केसों पर पाबंदी और इनकी पैरवी करने वालों पर भी रोक। 9. छोटी-छोटी बातों पर तलाक पर रोक। 10. 21 आदमियों से ज्यादा बारात, दिखावे व फिजूल खर्ची पर पूरी तरह से रोक। 11. सड़कों पर खड़े होकर मस्जिदों व मदरसे को उगाए जाने वाले चंदे पर रोक। उपरोक्त सभी फैसलों का महापंचायत में आए हुए सभी उलेमाओं, राजनेताओं, समाजसेवी, वकील, चौधरी साहिबान, बुद्धिजीवी आदि ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इसी कड़ी में 51 सदस्य कमेटी का गठन भी किया गया तथा आगे भी और लोगों को कमेटी में जोड़ने की बात कही गई। ये ही कमेटी इन फैसलों को लागू करवाने में और क्षेत्र में इन बुराईयों पर कड़ी निगरानी रखेगी। महापंचायत में ये फैसला भी लिया गया कि 14 मई राजस्थान के किशनगढ़ में तथा 21 अप्रैल को पुन्हाना में पंचायतें आयोजित की जाएंगी। 36 बिरादरी के चौधरी व पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने महापंचायत में अपने संबोधन में कहा कि अगर हमें उपरोक्त बुराईयों को खत्म करना है तो हमें राजनीति से ऊपर ऊठकर एक साथ चलना होगा। एक दूसरे की टाँग-खिंचाई करने की बजाए हमें इस क्षेत्र में मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आज सभी ने महापंचायत में उपरोक्त बुराईयों को दूर करने के लिए जो भी निर्णय लिए गए हैं वे उनका समर्थन करते हैं तथा उन्हें जो भी उलेमाओं व कमेटी की तरफ से निर्देश या जिम्मेदारी दी जाएगी वे उस पर अमल व निभाएंगे। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों को महापंचायत में रखा और उपरोक्त बुराईयों के खिलाफ जो भी निर्णय लिए गए उनका पूरा समर्थन किया।

Comments


Upcoming News