दूल्हे और उसके पिता के साथ कि मारपीट हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव मोहदमका में शादी होकर पहली बार ससुराल आई दुल्हन के गले से सोने की हंसली लूट ली गई तथा दूल्हे और उसके पिता को हथियार दिखाकर पीटा
गया। घटना 24 मार्च रात्रि 10 बजे की है। हथीन थाना पुलिस ने दुल्हा की लिखित शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, लूट एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मोहदमका निवासी वारसान नामक युवक की शादी 24 मार्च को नूँह जिला के झारोखडी गांव की रुकसिना के साथ हुआ था। दिन में निकाह के बाद रात्रि को दस बजे दूल्हा वारसान बरात के साथ अपनी दुल्हन रुकसिना को लेकर अपने गांव आया। गांव के निकट आते ही उसके ही गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की तथा हथियार दिखाया व दुल्हन के गले से सोने की हंसली लूट ली। दूल्हा के पिता सुब्बा से 3500 रुपये भी लूट लिए। इसकी सूचना तत्काल 112 नम्बर पर पुलिस को दी गई। पुलिस की 112 की गाड़ी आई और कार्यवाही की। इस झगड़े में कई लोगों को चोटें आईं हैं। थाना प्रभारी जसवीर यादव ने बताया कि हमीद, अकरम, तुफैल, कैफ, मोमिन, मुन्फेद एवं रफीक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित दूल्हा वारसान का कहना है कि घर में घुस्कर भी मारपीट की गई। अभी भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
Comments