46 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान हथीन , माथुर : हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव रतीपुर स्थित एक निजी स्कूल में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लोगों ने बढ
चढ़कर भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी राहुल अंबावता रहे। राहुल अम्बावता ने बताया कि रक्तदान करना सबसे बड़ी समाज सेवा है। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल राहुल सिरोही तथा संचालक हरवीर रावत व दीपक खूंंटेला उपस्थित रहे। प्रिंसिपल राहुल सिरोही ने कहा कि रक्तदान करके लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला पलवल के सचिव रिसाल सिंह ने कहा कि रक्तदान करना "नर सेवा नारायण सेवा" का हिस्सा है। तथा रक्तदान महादान है। इस अवसर पर 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके शहीदों को नमन किया। रक्तदान लेने वाले नागरिक अस्पताल से डॉ दयानंद तथा लाइफलाइन ब्लड बैंक से नेपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने काम किया।डॉ रूप कुमार ने बताया कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्त दान कर देना चाहिए। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य सचिव नवीन जयहिंद व जिला अध्यक्ष डॉ कर्नल राजेन्द्र रावत ने सभी रक्तदाताओं को तथा स्काउटिंग टीम को अपनी शुभकामनाएं भेजी। इस अवसर पर राहुल उपाध्याय,डॉ रूप कुमार,ओमकार रावत,दीप्ती सिरोही,जितेंद्र पीटीआई ,कैलाश,देशपाल,प्रदीप डागर, मोनिकाशर्मा,सबनम,सावी,रेशमा,सुभाष,कुलदीप,शिवम,विनोद,प्रशांत,जयसिंह,इरशाद खान आदि ने रक्त दान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Comments