शिवगंगा मुक्तिधाम में उनके पार्थिव शरीर को उनके पुत्र अम्मू बंसल ने दी गई मुखाग्नि। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। जिला नूह के वरिष्ठ पत्रकार विनोद बंसल का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके
निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई । वह कुछ दिन से अस्वस्थ चल रहे थे। लगभग 30 वर्षों से अधिक अपने पत्रकारिता का लोहा मनवाने वाले विनोद बंसल लंबी बीमारी के चलते स्वर्ग सिधार गए। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से शिव गंगा मुक्ति धाम पहुंची। जहां शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ राजनेताओं, समाजसेवियों, व्यापारियों अधिवक्ताओं , पत्रकार जगत से जुड़े बुद्धिजीवियों, मौजिज लोगों ने शिरकत की। हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष केबी पंडित, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रधान संजय राठी पत्रकार विनोद बंसल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। हरियाणा पत्रकार संघ के जिला नूह के प्रधान नरेश गर्ग, नूह मेवात प्रेस क्लब के प्रधान सुरेंद्र दुआ ने कहा कि लगभग 30 वर्षों से अधिक पत्रकारिता जगत में विनोद बंसल ने अपनी कलम से लोगों को जगाने का काम किया लेकिन कुछ वर्षों से अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने पत्रकारिता से दूरी बना कर रखी हुई थी । पत्रकारिता के अलावा उन्होंने फिरोजपुर झिरका की ऐतिहासिक रामलीला में भी एक सक्रिय कलाकार के रूप में अभिनय किया। उन्होंने श्री राम, लक्ष्मण ,भरत के अलावा किरदारों को भी बखूबी निभाया। जहां उनकी लेखनी के इलाके के लोग कायल थे वहीं उनकी अभिनय को देखने वाले लोग आज भी उनकी अदाकारी के कायल है । उनके अभिनय की अमिट छाप आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। उन्होंने फिरोजपुर झिरका लेकिन उनकी लेखनी और उनकी अदाकारी हमेशा इलाके के लोगों के दिलों में अमिट छाप रहेगी।
Comments