महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Khoji NCR
2020-12-25 11:01:13

डोरीलाल गोला अजय सम्राट महाराजा सूरजमल के 257वें बलिदान दिवस के मौके पर बावरी मोड के निकट वीवीएन स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जाट महास

भा उत्तरप्रदेश अध्यक्ष डा. हिरदेश चौधरी मौजूद थी जबकि अध्यक्षता मेजर नंबरदार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा सूरजमल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर आसपास के दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया। महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के मौके पर बावरी मोड के निकट आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डा. हिरदेश चौधरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल ऐसा क्षत्रिय राजा रहे कि उनके बलिदान का भूलाया नहीं जा सकता। उनके शासनकाल में प्रजा सभी भय से मुक्त खुशहाल जीवन जीती थी। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्श पर चलकर उनके जैसा ही एक महान व्यक्ति बनना चाहिए। उन्होंने कहा महाराज सूरजमल ने कभी कि अन्याय के आगे झूकना नहीं सिखा ना ही किसी के साथ वह अन्याय होता देख सकते थे। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल को विरता, उदारता, धीरता, दूरदर्शिता व सूझबूझ का सुखद संगम सुशोभित था। महाराजा सूरजमल के नेतृत्व में जाटों ने आगरा नहर की रक्षा करने वाली मुगल सेना अपना अधिकार जमा लिया था। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे वीर पुरूष की विरता को भूलना नहीं चाहिए और उनके पदचिन्हों पर चलकर देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। कार्यक्रम के इस अवसर पर युवाओं व अन्य गणमान्य लोगों ने महाराज सूरजमल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कैप्टन बिजेंद्र ङ्क्षसह, कल्लू, महेश सौरोत, दिनेश चौधरी, कुलदीप चौहान, नीरज सौरोत, जीते रावत, पुष्पेंद्र रावत, जगत के अलावा अन्य युवा व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments


Upcoming News