खोजी एनसीआर / साहून खांन मेवात क्षेत्र में दहेज प्रथा को रोकने का इससे बड़ा उदाहरण शायद ही कोई देखने को मिलेगा कल पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन के दो मामाओं की लड़कियों की शादी थी। एक नगीन
ब्लॉक के गाँव शादीपुर में सगे मामा चौo सपात खान की लड़की और दूसरी नूँह के गाँव मेवली में सगे जैसे मामा युनुस खान ( मरहूम चौo हामिद हुसैन के साले) की लड़की की शादी थी। दोनों ही शादियों में दहेज प्रथा को रोकने के पंचायत के फ़ैसले पर अमल करते हुए चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने बारात की विदाई रस्म में हिस्सा नहीं लिया ।उनका कहना है कि पंचायत के फ़ैसले के अनुरूप छोटी बारात होनी चाहियें और बिना दहेज के दिखावे के विदाई होनी चाहिये। शादीपुर गाँव में इस फ़ैसले पर अमल करने में चौधरी ज़ाकिर हुसैन के साथ पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी आज़ाद मोहम्मद, पूर्व विधायक चौधरी नसीम अहमद भी साथ रहे तथा बराय विदाई रस्म में किसी ने भी हिस्सा नहीं लिया। तीनों नेताओं ने लोगों से पंचायत के सभी फ़ैसलों को लागू करने की अपील की तथा 26 मार्च सुबह पुराने पीoडबल्यूoडीo रेस्ट हाउस, नूंह में उलेमाओं द्वारा आयोजित पंचायत में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में शामिल होने के लिए कहा।
Comments