डोरीलाल गोला ब्रहा्रकुमारी इश्वरीय विश्व विद्यालय केंद्र होडल के प्रांगण में शुक्रवार को बहन बीके उषा की छठी मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअत
थि के रूप में होडल उप पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव मौजूद थे जबकि अध्यक्षता बहन शालू ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र की सैकडों महिला-पुरूषों ने हिस्सा लिया। ब्रहा्रकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केंद्र की पूर्व इंचार्ज बहन बीके उषा की छठवीं मासिक पुण्यतिथि के मौके पर केंद्र के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी दिनेश यादव ने कहा कि जब भी वह कभी इन केंद्रों में अंदर प्रवेश करते हैं उनके मन को एक अलग ही शान्ति मिलती है। इस भागदौड की दुनिया में इंसान इतना उलझ चूका है कि वह शांति के लिए इधर-उधर भटकता रहता है। उन्होंने कहा कि आज बहन बीके उषा हमारे बीच में नहीं हैं फिर भी उनकी याद हमेशा हमारे दिल में बसी रहेंगी। आज उनकी ही मेहनत का फल जो कि यह केंद्र एक वट विराट के रूप में देश भर में प्रसिद्ध है। कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्यअतिथि डीएसपी को केंद्र की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर बहन पूनम, कमल खन्ना, मदन भाई, सुभाष कत्याल, मुकेश कुमार के अलावा सैकडों महिला-पुरूष मौजूद थे।
Comments