डोरीलाल गोला पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी का जन्म दिवस उपमंडल प्रशासन की ओर से सुशासन दिवस के रूप में शुक्रवार को उप तहसील प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम में भूमि सुधार आयोग के
चेयरमैन व क्षेत्रीय विधायक जगदीश नायर मुख्य रूप से मौजूद थे जबकि अध्यक्षता होडल एसडीएम संदीप अग्रवाल ने की। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। शुक्रवार को पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस उपमंडल स्तर पर पुन्हाना चौक स्थित उपतहसील परिसर के प्रांगण में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक जगदीश नायर के साथ एसडीएम संदीप अग्रवाल के अलावा सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम के इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों को आमजन से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा ई-ऑफिस प्रणाली से संबंधित विषय पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इस सुशासन दिवस के अवसर पर उन अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जनयोजनाओं को लोगों तक पहुंचाया और उन्हें इस योजनाओं के प्रति जागरूक किया।
Comments