सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। एस आर एफ फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से शिक्षा की बेहतरी के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर नूंह खंड के 19 गांवों के 42 सरकारी स्कूलों में काम कर रही है एस आर एफ फाउंडेशन द्
ारा रूलर एजुकेशन प्रोग्राम के तहत आने वाले गांवो के विद्यालयों के अध्यापकों, छात्रों, मुख्य अध्यापकों, डिजिटल अध्यापकों, डिजिटल कक्षा कक्ष के अध्यापकों, सरपंच को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में राजूराम सीएम जी जी ए विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विज्ञान विशेषज्ञ कुसुम मलिक खंड शिक्षा अधिकारी सिद्दीक अहमद उपस्थित हुए इस अवसर पर सीआरसी हेड फरियाद व राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त शिक्षक बशीरुद्दीन जी उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के TLM व गतिविधि आधारित शिक्षा सामग्री स्टाल द्वारा प्रस्तुत किया स्टालों को देखकर सभी अतिथि अत्यधिक प्रभावित हुए वह शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की इस अवसर पर अपने अपने स्कूल में बेहतर कार्य करने वाले 20 शिक्षकों 4 मुख्य अध्यापकों 3 बेस्ट कोर टीचरो, 3 बेस्ट डिजिटल अध्यापकों 3 सरपंचों तथा 2 स्वच्छ विद्यालय कमेटी के बच्चों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में घासेड़ा का कवरसिका तथा रेवासन स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर रेहना गांव के सरपंच श्री तलहा ह मुख्य अध्यापक रईस खान सहित एस आर एफ फाउंडेशन की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा, कमलेश्वर मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, संदीप सिंह, शकील अहमद, सोनू शर्मा, जुबेर अहमद, आकीब हुसैन, हुसैन अहमद आदि उपस्थित रहे
Comments