तावडू, 19 मार्च (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव सीलखो से पुलिस ने सूचना पर गौकसी के लिए ले जाए जा रहे 3 गौधन को गौवध करने वाले लोगों से मुक्त कराया। पुलिस ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत
मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस क्राईम की रोकथाम के लिए सीलखो मोड पर मौजूद थी कि शहर के वार्ड नंबर 4 निवासी हिमांशु व अभिषेक सदस्य बजरंगदल हरियाणा ने संयुक्त रूप में सूचना दी कि जिला रेवाडी के गांव माण निवासी रफीक गौकसी का धंधा करता है और गौधन सप्लाई करने के लिए अपने टंपो मेें दुबली पतली किस्म का गौधन भरकर गौकसी करने के लिए तावडू से सीलखो होते हुए राजस्थान राज्य में जाएगा। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी की तो कुछ देर बाद 1 टंपो आता दिखाई दिया। जिसे रूकने का ईशारा किया तो टंपो चालक ने सामनेखडी पुलिस पार्टी को देखकर टेंपो का वापिस मोड कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान जिला रेवाडी के गांव माण निवासी रफीक के रूप में कराई। पुलिस ने टेपो बाडी खोल कर चैक किया तो 2 गाय व 1 बछडा कुल 3 गौधन दुबले-पतले मिले। पुलिस ने रफीक के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments