तावडू, 19 मार्च (दिनेश कुमार): होली महोत्सव को लेकर शहर के वार्ड नंबर 14 में स्थित श्रीसाईं धाम मंदिर में चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के आखरी दिन मंदिर में सार्इं संध्या व भण्डारे का आयोजन किया गया
। साईं बाबा के प्रति भक्तों में बढ़ रही आस्था के चलते भक्तों में अटूट श्रद्धा व उत्साह दिखाई दिया। सार्इं संध्या में भजनों पर श्रद्धालुगण नाचते-गाते नजर आए। सार्इं भजन संध्या में बतौर अतिथि सार्इं भक्त विवेक सतीजा ने ज्योत प्रज्वलित कर अपने संबोधन में कहा कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली के पावन पर्व पर मंदिर में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिन साईं संध्या व भण्डारे का आयोजन हुआ है। होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पावन पर्व है। साईं भजन संध्या में आमन्त्रित क्षेत्रीय विख्यात कलाकार सन्नी साईं व अलवर से नेहा अरोड़ा ने अपनी मधुरवाणी से बाबा का गुणगान किया। वहीं रेवाड़ी के श्रीसाईं म्यूजिकल गु्रप ने म्यूजिक के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगादिए। मंदिर में 11 मार्च से 16 मार्च तक महिला संगत ने सायं काल किर्तन का आयोजन किया और बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर झाकियों की प्रस्तुति दी गई। वहीं 17 मार्च को सार्इं संख्या के दौरान रंगों का त्यौहार होली गुलाल व फूलों से खेल कर मनाया गया। इस दौरान छोटे-छोटे, नन्हे-मुन्ने बच्चों में रंगों के त्यौहार होली की अलग ही मस्ती दिखाई दी। भंडारे में सैकडों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। इस मौके पर राकेश चांदना, सुमित डावर, हर्ष तनेजा, अशोक हसीजा, दीपक गुल्यानी, लवली खरबंदा, पवन रेवाडियां, ईष मक्कड, लक्की कालड़ा, गौरव छाबड़ा, पंकज चांदना, श्रीसाईं बाबा धाम एवं संस्थान ट्रस्ट प्रधान डाक्टर एन मैहदीरत्ता, उपप्रधान सीमा, पंडित हरिराम शर्मा, प्रकाश कालड़ा, अमित बसल, संजय मेहंदीरत्ता, तारा चंद, संयम साईं मुकेश परुथी आदि मौजूद थे।
Comments