तावडू में नवनियुक्त प्राचार्य को गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए अध्यापकगण।

Khoji NCR
2022-03-19 11:45:39

तावडू, 19 मार्च (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव पढैनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवनियुक्त प्राचार्या सुनीता यदुवंशी ने शनिवार को विद्यालय का कार्यभार संभाला। इस दौरान विद्यालय स्टाफ

ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक मौजूद रहे व अपनी शुभकामनाएं नवनियुक्त प्राचार्या को दी। प्राचार्या सुनीता यदुवंशी ने कहा कि विद्यालय स्टाफ के सहयोग से विद्यालय शिक्षा के मामले में जिले के साथ-साथ, राज्य के चुनिंदा विद्यालयों में गिना जायेगा, जिसका वह पूरा प्रयास करेंगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने गत 15 जुलाई 2013 में इतिहास प्रवक्ता के रूप में गांव मौहम्मपुर अहीर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ज्वाईन किया था। उसके बाद उनका तबादला गांव कलवाडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गत 5 अगस्त 2017 को हुआ। अब उन्होंने गांव पढैनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्या के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है वह पूरी तरह से निभा कर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर पढैनी स्कूल मुख्याध्यापिका कुसम, प्रवक्ता रविन्द्र अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार, पतराम, इंदू, जितेन्द्र चाहर, प्रदीप चौहान, दिनेश कुमार, पूनम गर्ग, कृष्ण सहित स्टाफ मौजूद था।

Comments


Upcoming News