ओवरलोड वाहनों पर नहीं लग रहा प्रतिबंध, ग्रामीणों में रोष

Khoji NCR
2020-12-25 10:56:22

पूर्व विधायक नसीम अहमद के गांव तिगांव में पुलिस के पहरे के बावजूद सरपट दौड़ रहे हैं ओवरलोड वाहन। फिरोजपुर झिरका (पुष्पेंद्र शर्मा): पूर्व विधायक नसीम अहमद के गांव तिगांव में इस समय पुलिस पहरे

के बावजूद ओवरलोड वाहन सरपट दौड़ रहे। ओवरलोड वाहनों से गांव में उड़ते धूल धुआं और मिट्टी के गुबार ने ग्रामीणों का जीना मुशकिल कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा इसको लेकर सीएम विंडो का भी दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई हल नहीं निकला। गांव में इनके कारण लगातार हो रहे प्रदूषित वातावरण को रोकने के लिए ग्रामीणों ने पुन: सीएम विंडो, जिला उपायुक्त व एसपी नूंह के अलावा प्रशासन के उच्च अधिकारियों को शिकायत देकर ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है। गांव सरपंच आबिद हुसैन, ग्रामीण जान मोहम्मद, राहुल खान, जमालुदीन, आमीर खान आदि ने बताया कि गांव के मुख्य रास्तों से कुछ दबंगों लोगों द्वारा खनिज सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों को निकाला जा रहा है। इससे न केवल गांव की सडक़ों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है बल्कि इनके द्वारा प्रदूषण भी फैलाया जा रहा है। इसकी रोकथाम को लेकर कई बार संबंधित थाना क्षेत्र की पुुलिस को भी कहा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस सारे मामले को हल्के में ले रही है। अब इसको लेकर सीएम विंडो व जिला प्रशासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर इनपर प्रतिबंध की मांग की गई, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वही सूत्रों की माने तो ओवर लोड़ वाहनों को गांव से निकालने की ऐवज में कुछ गांव के ही दबंग लोग 1 हजार रूपए से लेकर 13 सो रूपये लेकर ओवर लोड़ वाहनों को गांव से निकालने का काम करवा रहे है। गांव के लोगों के कहने पर वो झगड़े पर ऊतारू हो रहे है। जिससे गांव के लोगों का धूल भरी मिटटी ओर वाहनों की रफतार से जीना मुशकिल हो गया है गांव के लोगों का कहना है कि वो डर के साए में रहकर अपना जीवन काट रहे है। कि किसी भी पल कोई हादसा उनके बच्चों के साथ घटित ना हो जाए।

Comments


Upcoming News