जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी ने किया आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण।

Khoji NCR
2022-03-14 10:44:59

पुन्हाना, कृष्ण आर्य सोमवार को जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी अमनदीप चौहान ने जिले के आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को

क्सपायरी व प्रतिबंधित दवाइयां ना बेचने की चेतावनी देते हुए नियमों की पालना के निर्देश दिए। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी अमनदीप चौहान ने बताया कि पुनहाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों पर जाकर गहनता से जांच की गई। जिसमें दुकानदारों को एक्सपायरी डेट व प्रतिबंधित दवाइयों को ना रखने की सख्त चेतावनी दी गई। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों से प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर दवाई न बेचने, दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार ही कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी भी व्यक्ति को कोई दवाई ना दें। इसके अलावा उन्होंने ग्राहकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे बिना बिल के मेडिकल स्टोरों से दवाइयां न खरीदें। जिलाधिकारी अमनदीप चौहान ने बताया कि इस दौरान लाइसेंसिंग अथॉरिटी गुड़गांव द्वारा निलंबित किए गए गोयल मेडिकल स्टोर, समर मेडिकल, मलिक फार्मेसी व कृष्णा मेडिकल स्टोर की जांच की गई, जो कि सभी बंद पाए गए। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को गलत इस्तेमाल वाली श्रेणी, शेड्यूल एच वन, नारकोटिक दवाओं के क्रय विक्रय के रिकॉर्ड को हर माह की दो तारीख तक विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।

Comments


Upcoming News