सीएससी सेंटर पर मिलेगी रेड क्रॉस की सभी सुविधाएं

Khoji NCR
2020-12-25 10:47:02

सोनू वर्मा नूह। अब सीएससी सेंटर में मिलेंगे रेडक्रॉस की सभी सुविधाएं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात जिला प्रशासन ने दि

कॉमन सर्विस सेंटर यानीकि सीएससी पर पहले से मिल रही सरकारी योजनाओं साथ-साथ अब जिला रेडक्रॉस समिति के अंतर्गत आने वाले सभी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्र के लोग अपने गांव में ही ले सकेंगे। रेडक्रॉस समिति द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए अब लोगों को जिला मुख्यालय में जाकर अपना समय व धन बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। यह जानकारी जिला रेडक्रॉस समिति सचिव महेश गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि दिव्यांग जनों के अलावा फर्स्ट एंड या कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ जितनी भी योजनाएं रेडक्रॉस कार्यालय से लोगों को मिलती है। अब यह सुविधाएं गांव में ही सीएससी सेंटर पर मिलने जा रही है। आज से इसकी शुरुआत कर दी गई है।उन्होंने बताया कि जिले में 319 केंद्र का संचालन इस समय काम हो रहा है। इसके अलावा जब भी स्वास्थ शिविर रेडक्रॉस की तरफ से लगाए जाएंगे उनकी जानकारी सीएससी सेंटर पर ली जा सकती है। महेश गुप्ता सचिव जिला रेडक्रॉस समिति ने कहा है। कि सभी से केंद्रों पर फ्लेक्स लगाई जाएंगी जिसमें योजनाओं का जिक्र होगा ताकि लोग जिला रेडक्रॉस समिति के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जागरूक हो सके। और उनका लाभ उठा सकें उन्होंने जिले के लोगों से यह भी आग्रह किया है। कि अगर कोई जिला रेडक्रॉस समिति से जुड़ना चाहता है तो वह भी सदस्यता ले सकता है। जिसके लिए जागरुकता कैंपेन चलाना हुआ है। कुल मिलाकर अब सीएससी सेंटर पर राज्य व केंद्र सरकार की स्कीमों के अलावा जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ भी उठा जा सकेगा। याद रहे कि इससे पहले लोगों को रेडक्रॉस समिति से जुड़े कामकाज की वजह से जिला मुख्यालय नुह शहर जाना पड़ता था। संसाधन की कमी के कारण समय व धन की बड़ी बर्बाद लोगों को हो रही थी सुशासन दिवस पर जिले के लोगों को जिला रेडक्रॉस समिति ने उपायुक्त ने बड़ी सौगात दी।

Comments


Upcoming News