पुजारा और रहाणे के बाद अब इस बल्लेबाज की टेस्ट टीम से छुट्टी तय, खुद मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी

Khoji NCR
2022-03-14 09:54:41

नई दिल्ली, । भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज में खेल रही है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई टीम में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को चयनकर्ताओ

ं ने जगह नहीं दी थी। इन दोनों ही बल्लेबाजों को खराब फार्म की वजह से टेस्ट टीम के बाहर किया गया था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में फ्लाप रहने वाले ओपनर पर भी अब गाज गिर सकती है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ओपनर मयंक अग्रवाल के लिए जीवनदान माना जा रहा था। पिछली सीरीज में केएल राहुल और शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद मौका पाने वाले इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ हाथ आए मौके को गंवा दिया। सीरीज के दोनों ही मैच में वह रन बनाने में नाकाम रहे। पिछली आठ पारियों में इस ओपनर ने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। बतौर ओपनर वह टीम को निराश कर रहे हैं और जल्दी आउट होने की वजह से टीम पर दबाब भी बन रहा है। मौके को मयंक ने गंवाया शुभमन गिल के टीम में होने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने मयंक को मौका दिया। ओपनिंग में रन बनाने का मौका होता और घर पर खेलते हुए इस बल्लेबाज के पास बड़ा स्कोर करने का अच्छा चांस था जिसे गंवा दिया। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में मयंक ने 33 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं आया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह महज 4 रन पर आउट हुए जबकि दूसरी पारी में 22 रन ही बना पाए। पुजारा और रहाणे हुए बाहर चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज पुजारा और रहाणे को लगातार खराब प्रदर्शन करने की वजह से बाहर कर दिया। इन खिलाड़ियों को साफ कह दिया गया है कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद ही वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर को मिडिल आर्डर में मौका दिया गया और वह लगातार रन बना रहे हैं ऐसे में इन दोनों की वापसी मुश्किल लग रही है।

Comments


Upcoming News