आफताब अहमद ने किया मेडिकल कॉलेज का दौरा, डाइलेशिश व्यवस्था का लिया जायजा

Khoji NCR
2022-03-13 10:52:30

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने शनिवार को शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और निदेशक सहित डाक्टरों से मुलाकात की। विधायक

फताब अहमद ने डाइलेशिश की व्यवस्था का जायजा लिया और मरीजों से उनका हाल चाल जाना। आपातकालीन वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए भी उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया। चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि काफी प्रयासों के बाद यहां डाइलेशिश की सुविधा पीपीपी मोड पर शुरू कराई गई है। यहां मरीजों को दी जा रही सुविधा को उन्होंने आज आकर देखा और डाक्टरों से भी बात की है। उन्होंने कहा कि शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज मेवात के लोगों की जीवन रेखा है। हजारों लोग रोजाना यहां इलाज की उम्मीद लेकर आते हैं और उन्हें सही इलाज यहां मिले यही उनकी कोशिश है। नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि अभी यहां पर डेंटल कालेज और मदर चाइल्ड केयर अस्पताल भी बनना है उसके लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से आह्वान करते हुए कहा कि आठ साल बाद भी डेंटल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है इसे तुरंत शुरू किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके। नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हाल ही में मेवात दौरे पर उन्होंने शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज में रेडयोलोजिस्ट रखने की मांग की थी और मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी भी रेडयोलोजिस्ट मुहैय्या नहीं कराया गया है। आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार से मांग कि है कि वो यहां सभी आवश्यक सुविधाएं, डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की आपूर्ति व जरूरी मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए, इसके लिए वो फिर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से चंडीगढ में बैठक भी करेंगे। आफताब अहमद ने निदेशक व डाक्टरों से उनकी जरूरतों के बारे व उनसे सुझाव लिए ताकि व्यव्स्था को और बेहतर किया जा फके। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की बेहतरी के लिए विधायक प्रयास करते रहेंगे।

Comments


Upcoming News