नूहं बाईपास नूहं-तावडू रोड़ के बीच रास्ते मे गहरा गड्ढा दे रहा है हादसों को न्योता।

Khoji NCR
2022-03-13 10:47:12

कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना पीडब्ल्यूडी विभाग व नगरपालिका का नही है ध्यान प्रसासनिक अधिकारी व राजनेता गढ्ढे को देखकर बांध लेते है आंखों पर पट्टी। सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ------- नूहं। नूह

जिले के बाईपास तावडू रोड़ पर बना गढ्ढा जिले के विकास कार्य की पोल खोलता हुय नजर आ रहा है। जहा पीडब्ल्यूडी विभाग व नगरपालिकाकी लापरवाही राहगीरों पर भारी पड़ रही है। जहाँ नूहं बाईपास नूहं-तावड़ू के मुख्य मार्ग पर गहरा गड्ढा काफी समय से बना हुआ है। जिसमे गन्दा पानी भरा हुआ है। जिससे दिन में कई बार लम्बा जाम लग जरा है। आपको बतादे की तावडू, पटौदी, रेवाड़ी, बिलासपुर को जाने वाले रोजाना हजारो वाहनो के साथ साथ नूहं जिले के दर्जनों गांवों के लोगो का इस रोड़ से आना जाना रहता है। मजेदार बात यह है कि इस रास्ते से कई प्रशासनिक अधिकारी व राजनेता प्रतिदिन आते जाते हैं। मगर इस गड्ढे पर अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं पड़ी है। या फिर जानकर भी अंजान बने हुए हैं। नूंह के तावडू बाईपास पर बने इस गढ्ढे से पीडब्ल्यूडी विभाग व नगरपालिका के विकास कार्य पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। अब इसे नगरपालिका की मिलीभगत कहे या पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही। जबकि इसकी सच्चाई यह है, कि गाड़ियों का पानी भरे गड्ढे से निकलना कितना मुश्किल है। लाइट ना होने के कारण वाहन चालकों को नहीं दिखाई देता है गड्ढा और हो सकते हैं, बड़ी दुर्घटना का शिकार। अगर जल्दी ही इस गड्ढे को ठीक नहीं किया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Comments


Upcoming News