हथीन , माथुर : हथीन उपमंडल के ऐतिहासिक गांव बहीन स्थित कान्हा गौशाला में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन प्रातः योग शिविर लगाया गया। जिसमें जिला प्रभारी सुधीर , वीरपाल जिला युवा
प्रभारी , हेमदत्त शास्त्री भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी, तहसील प्रभारी पलवल जगदीश व सतवीर , हथीन तहसील प्रभारी भारत स्वाभिमान विजेंद्र सिंह, होडल तहसील प्रभारी राम अवतार उपस्थित हुए।और नियमित लगने वाली योग कक्षा में पधारने वाले सभी ग्रामवासी शेर सिंह ज ,रामफल और अनेक प्रतिभागी पहाड़ी से यशपाल योग शिविर में पहुंचे और बताया गया कि योग आज हमारे सबके लिए बहुत जरूरी है बिना योग के हम स्वस्थ नहीं रह सकते। समाज और राष्ट्र को उन्नत बनाना है तो राष्ट्र निर्माण के इस अभियान में हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना है। इस अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि जैसे दादा कान्हा ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए उसी प्रकार हमें भी अपने संस्कृति धर्म व देश की रक्षा के लिए नित्य प्रतिदिन योगा करके स्वयं शक्तियां अर्जित करके और राष्ट्र निर्माण में लगाएंगे।
Comments