हथीन , माथुर : हथीन एवीटी स्टाफ की टीम ने एक युवक को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए एवीटी स्टाफ के इंचार्ज सत्यवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ की टी
बराए क्राइम गस्त पडताल पर दी कि मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक कोट गांव की तरफ से चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए हथीन की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने पर स्टाफ की टीम ने जयंती मोड पर नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के कुछ समय पश्चात कोट गांव की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक को शक की बिना पर रोक कर जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो वह दिखा नहीं पाया। जिस पर उसे काबू कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने 10 मार्च को अंधरौला गांव से चुराई थी और अब वह इसे बेचने की फिराक़ में आया था। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी ने अपना नाम साहिब निवासी कोट बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल लाई जा रही है।
Comments