सोनू वर्मा नूह। सुशासन संकल्प के रुप में मनाया जाएगा वर्ष 2020 नूंह, :- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जंयती व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस को आज पू
रे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सुशासन दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों अधिकारियों, कर्मचारियों को मिलकर टीम वर्कर से कार्य करना होगा ताकि प्रदेश के आम नागरिक को सुशासन नजर आए और लोग यह महसूस करने लगे कि वास्तव में इस सरकार में जनप्रति निधि व अधिकारियों व कर्मचारियों, द्वारा जनता के हितों का ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रटाचार एक रोग है इस रोग से जनता को छुटकारा दिलाने और यह छुटकारा तब ही मिलेगा जब जनता अपने कार्य व शिकायतों के निवारण से संतुष्ट होगी। जिला सचिवालय के सभागार नूंह में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री डा. बनवारी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डा. बनवारी लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आज हम सुशासन दिवस मना रहे हैं। इस दिवस पर हमें पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का संकल्प लेकर आगे बढऩा होगा। हरियाणा सरकार भी इस दिशा में नई योजनाओं को लागू कर बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ विकास कार्य करवा रही है और यही पारदर्शिता सुशासन का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है। लोगों को पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए राज्य सरकार का मुख्य फोकस ई प्रणाली लागू करने पर है। सरकार ई-ऑफिस व्यवस्था के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ाने में लगी हुई है। सहकारिता मंत्री ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 'हार नहीं मानूंगा रार नई ठानूंगा' कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि हम भी इसी राह पर चलते हुए प्रदेश के लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं। स्वर्गीय वाजपेयी कि इस कविता का मूल यही है कि हमें हार भी नहीं माननी है और किसी से विवाद भी नहीं करना है और सकारात्मक भाव से लोगों की सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि सुशासन का असली मतलब यह है कि सभी व्यक्ति सुख-शांति से रहें और सभी का एक समान विकास हो, जो कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है। उन्हेांने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानो के हितेशाी है। उन्होंने किसानों के हित के लिए अनको योजनाएं शुरु की है। उन्हंोने कहा कि जो किसान आंदोलन कर रहें है वे आंदोलन को छोडक़र बातचीत के लिए आए। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर किसानों से बात-चीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कृषि ने बताया कि है कि देश में कही पर भी एमएसपी खत्म नही होगी। उन्होंने कहा कि ये किसानों को अधिकार दिया गया है कि यदि किसान को अपनी फसल का मूल्य मंडी से बहार ज्यादा मिल रहा है तो वह अपनी फसल को बेच सकता है। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया वे किसी के बहकावे में न आकर बातचीत के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि साथ लगते राज्य से ज्यादा कीमत पर बाजरा खरीद की गई है। सरकार ने ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया है। गुड गवर्नेंस के माध्यम से सरकार ने अंत्योदय सरल केंद्र व गांव में अटल सेवा केंद्रों की स्थापना की है, जिसके माध्यम से आमजन को उनके घरों के नजदीक सरकार की सभी योजनाएं परियोजनाएं ऑनलाइन के माध्यम से दी जाती हंै। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों के माध्यम से किसानों, छात्रों, दुकानदारों, व्यापारियों, उद्योगपतियों को ऑनलाइन सेवा देने का काम सरकार ने किया है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनता के उत्थान के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है तथा विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ भी उन्हें दिया जा रहा है। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि जिला के लगभग सभी ग्राम सचिवालय को वाई-फाई से जोड दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवनों पर सौलर लाईट व पानी की सुविधा मुहिया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन को सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ जल्द मिलना चाहिए और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए और अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ इस कार्य को करें। उन्हेांने कहा कि एक छत के नीचे ही सरकार की सभी सुविधाएं लोगों को मुहिया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्कूलों को वाई-फाई से जोड दिया गया। ग्रामीण महिलाओं के टै्रनिंग सैंटर शुरु कर दिए गए है, ताकि वह प्रशिक्षण लेकर अपना स्वयं का रोजगार कर सके। उपायुक्त ने कहा कि सरल केंद्रों के माध्यम से जो सेवाएं दी जा रही हैं, उनके लिए किसी व्यक्ति को विभाग के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है, कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही सरल पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है और उसे केवल एक बार वैरिफिकेशन के लिए सरल केंद्र में आना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला में कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशांसा पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें नगराधीश गजेन्द्र सिंह, जिला बागवानी अधिकारी डा. दीन मौहम्मद, लीड बैंक मैनेजर आलौक कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़, डीआईओ नदीम अख्तर, स्वास्थ्य विभाग से डा. बंसत दुबे, उपायुक्त कार्यालय के सहायक अजय कुमार आदि सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम नूंह संजीव कुमार, नगराधीश गजेन्द्र सिंह, सचिव प्रादेशिक गौरव अंतिल, सीएमजीजीए धनश्री, डीएसपी सुधीर तनेजा के अलावा जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जाहिद हुसैन बाई, मनीष जैन, सुरेश बघेल, जगन व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments