सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। स्पॉट ऑन ऑफ कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें सेनेटरी पैड वितरित किए गए। स्पॉट ऑन ऑफ कार्यक्रम का आयोजन शाहपुर नगरी तथा सौंख गांव में किया ग
या। जिसमें 200 महिलाओं व किशोरियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मिस अहाना ने महिलाओं को होने वाली बीमारियों तथा मानसिक धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की जानकारी में अभाव के कारण महिलाओं को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता हैऔर यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे हमें शर्माना नहीं चाहिए। अपने प्रयोग होने वाले पेड़ के बारे में जानकारी दी तथा इसके लाभ बताया। उन्होंने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि पुनः उपयोग होने वाले पैड वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में सहायक सिद्ध होते हैं । जागरूकता के उपरांत सभी महिलाओं को पैड एवम पैकेट वितरित किया गय। इस कार्यक्रम में शाहपुर नंगली एवं सौंख की सरपंच ने मिस अहाना को फूल गुलदस्ता और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया स्वागत और उन्हें धन्यवाद और स्वागत कार्ड भी दिए। इस अवसर पर एस आर एफ फाउंडेशन की टीम के सदस्य निशा जुनेजा ,कमलेश्वर मिश्रा ,ओमप्रकाश सिंह ,हुसैन अहमद ,सोनू शर्मा , आकिब हुसैन उपस्थित रहे।
Comments