चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।होली का त्यौहार नजदीक है इसके उपरांत भी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव ना होने की वजह से जनता में विभा
ग और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है क्योंकि त्यौहार नजदीक होने के बावजूद भी पेयजल आपूर्ति बाधित होने की वजह से जनता पानी की एक बूंद बूंद के लिए तरस रही है वार्ड नंबर 3 के झबला मोहल्ला में पिछले दस दिन से गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है लेकिन विभाग को इस संकट से कोई सरोकार नहीं है कस्बा वासी लोकेश गुप्ता, रजत जैन ,हरीश शर्मा, अशोक कंसल, अन्नू जैन,अनिल जैन,सुनील जैन,ने बताया की भूमिगत खारा पानी होने की वजह से जनता विभाग के द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन के पानी पर ही पूर्णरुप से आश्रित है। उन्होंने बताया कि जब विभाग व प्रशासन त्योहार पर पानी नहीं दे सकता तो इससे आगे पानी की आशा करना बेमानी होगी। उन्होंने बताया कि 10 -15 दिन पानी के दर्शन नहीं होते हैं अगर कभी पानी आ भी जाता है तो ऊँट के मुंह में जीरे के समान होता है और वे भी खारा पानी नसीब होता है जोकि पीने योग्य नहीं होता है । धनाढ्य वर्ग के लोग तो निजी टैंकर मंगाकर अपना कार्य चला लेते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ला वासियों की मांग है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी इस मामला को स्वयं संज्ञान में लेते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए आखिर मामला क्या है जो झबला मोहल्ला वासियों को समय पर नियमित रूप से पानी नहीं मिल पाता है। सप्लाई होने वाला पानी आखिर जा कहां रहा है।
Comments