खोजी एनसीआर / साहून खांन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधीग्राम घासेड़ा में आज सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक नूँह सलोनी शर्मा ने मुख्य
तिथि के रूप में पधार कर एनएसएस वॉलिंटियर्स को प्रोत्साहित किया| अपने संबोधन में एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स भारत के विकास की रीड की हड्डी हैं | वालंटियर्स के सेवा भाव की तारीफ करते हुए कहा कि आपके सहयोग और समर्पण भाव के बिना कोई भी आपदा कार्य एवं समाज सेवा का कार्य करना अत्यंत कठिन है| उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला और बच्चों के टीकाकरण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम तेजतरीन इंद्रधनुष अभियान में भी एनएसएस वॉलिंटियर्स को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है| उन्होंने जिला समन्वयक से एनएसएस यूनिट कार्यरत नूँह उपमंडल के 8 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों मालब,छपेड़ा,गांगोली,ईंडरी, आटा-बारोटा,कंवरसिका, घासेड़ा व खोड़ बसई की विस्तृत जानकारी ली| साथ ही शिविर के दौरान विद्यार्थियों द्वारा 7 दिन में की गई गतिविधियों की काफी सराहना की | शिविर के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले 11 वॉलिंटियर्स अरमान,वसीम, अमजद, माहिर, नफीस, न्य्युम,हाकम, बाकिर, साकिब,तालिम व साबिर की सराहना करने के साथ साथ महिला अध्यापिका संतोष कुमारी तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती द्वारा रक्तदान कर वालंटियर्स के लिए प्रेरणा बनने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की | प्रधानाचार्य राजेश कुमार व जिला समन्वयक अशरफ मेवाती ने मुख्य अतिथि महोदया का विद्यालय में पधारने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर व एनएसएस कैप पहनाकर सम्मान किया| शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि महोदया को एनएसएस स्कार्फ पहना कर व एनएसएस बैज लगाकर गौरवान्वित किया| प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने एसडीएम के सम्मान में स्वागत भाषण दिया तथा मंच संचालक व कार्यक्रम अधिकारी ने एसडीएम साहिबा का विद्यालय में पधारने के लिए धन्यवाद किया|
Comments