खोजी एनसीआर साहून खांन डायलिसिस के मरीजों को अब अन्य शहरों में नहीं खाने पड़ेंगे धक्के फ्री में होगा ईलाज। नूह मेवात जिले के शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सालय नलहड़ में 10 मार्च को डायलिस
स विभाग किडनी सेंटर द्वारा नवंबर 2021 में स्थापित विभाग में आज विश्व गुर्दा दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शहीद हसन का राजकीय चिकित्सालय नूह के निदेशक डॉक्टर पवन कुमार गोयल ने डायलिसिस विभाग में केक काटकर विश्व गुर्दा दिवस मनाया इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ०सुलभा, महेंद्र नायक, डॉ राकेश टैंक डॉ०केडी दयाल, सीएमओ डॉक्टर चतुर्भुज शर्मा आदि मौजूद रहे। इससे पहले डायलिसिस के मरीजों को दिल्ली गुरुग्राम अलवर जयपुर आदि शहरों में जाना पड़ता था अब यह सुविधा शहीद हसन खां राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नलहड़ में मुफ्त में शुरू हो गई है। इसका फायदा गुर्दे की गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को होगा और डायलिसिस के लिए जो पैसे मरीज प्राइवेट अस्पतालों में खर्च करते थे वह भी बचेंगे अब से पहले मरीज मुनफ़ीदा, सोहेल, इरफान, जयपुर व बीके हॉस्पिटल फरीदाबाद आदि प्राइवेट अस्पतालों में डायलिसिस करवाते थे। अब यह लोग फ्री में शहीद हसन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में अपना ईलाज करा सकते है। वही इन मरीजों को निदेशक महोदय की तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया गया और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की इस अवसर पर डायलसिस स्टाफ टेकशियन कुलदीप,पिंकी गुप्ता,अमित,सुनील,अनुपमा,सीमा इत्यादि नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहे।
Comments