इको ब्रिक्स के इस्तेमाल से एक पलान्टर बना पंचवटी मंदिर में किया गया तुलसी पौधा रोपण|

Khoji NCR
2020-12-25 10:30:39

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- तुलसी दिवस और मेरी क्रिसमस के शुभ अवसर पर इनर व्हील क्लब पलवल तेजस्विनी और क्लीन एंड स्मार्ट इंडिया की तरफ से पंचवटी मंदिर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इको ब्रि

क्स के इस्तेमाल से एक पलान्टर बनाकर एक और अनोखी क्रान्तिकारी पहल की गई| इको ब्रिक्स पानी, कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में व्यर्थ पॉलीथिन (बिस्किट, चिप्स, किसी भी तरह की पेकिंग, फोइल पेपर) इत्यादि से तैयार की जाती है | इन्हें बहुत अच्छे से टाइटली भरा जाता है| इको ब्रिक्स से जहां हम पलान्टर बना सकते हैं वहीँ दूसरी ओर पार्क में बैठने के लिए बेंच, घर में इस्तेमाल के लिए स्टूल, मेज, सड़क चौराहे का सौन्दर्यीकरण भी कर सकते हैं | आज तुलसी दिवस के अवसर पर पंचवटी मंदिर के महंत कामता प्रसाद और ऋषि प्रसाद ने इको ब्रिक्स से बनाए गए पलान्टर में तुलसी का पौधा रोप कर दोनों संस्थाओं के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया वहीँ उपस्थित सभी सदस्यों ने तुलसी पूजा करके महंत का आशीर्वाद प्राप्त किया| मुम्बई के जाने माने हास्य कलाकार संजय वर्मा की उपस्थिति भी बड़ी रोमांचकारी रही |

Comments


Upcoming News