होडल, डोरीलाल गोला आंगनबाडी वकर्स एण्ड हेलपर्स यूनियन की हडताल आज 92 दिन भी जारी रही। हडताल की अध्यक्षता आंगनबाडी यूनियन की ब्लॉक प्रधान बिमलेश फौजदार तथा संचालन ब्लॉक सचिव बिमलेश चौहान ने क
। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव भागीरथ बैनीवाल व आंगनबाडी नेता ऊषा ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार महिला, गरीब, किसान, मजदूर विरोधी है। खट्टर सरकार ने जो वजट महिला दिवस पर पेस किया है इसमें महिलाओं के लिए कुछ भी नही है। बृधवा पैंशन को 5100 रूपये नही किया है। आंगनबाडी, मिड डे मील, आशाओं, ग्रामीण चौकीदार, सफाई कर्मचारियों, सभी कच्चे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन नही दिया और न ही पक्का किया है। खट्टर सरकार ने वजट मे महिला, बेरोजगारी, अशिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर कोई ध्यान नही दिया है। खट्टर सरकार के वजट से गरीव और गरीव होगा, अमीर और अमीर होगा। सरकार साम्प्रदायकता को बढावा दे रही। आंगनबाडी आन्दोलन को आज पलवल की सभी यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ, संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा ने भी अपना समर्थन दिया। अब यूनियन आंगनवाडी वर्करों की हडताल के समर्थन में किसानों की तरह गांवों मे जाकर जनता का समर्थन हासिल करके इस आन्दोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन को नूतन, कौशल, कांता, चांदनी, हीरामनी, ओमवती ने भी सम्बोधित किया।
Comments