आर्य समाज सत्य सदन में काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।

Khoji NCR
2022-03-10 12:47:12

पुन्हाना, कृष्ण आर्य आर्य समाज सत्य सदन प्रांगण में राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला व कार्य

्रम अध्यक्ष रिटायर्ड मुख्य अध्यापक मास्टर जीवनलाल मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आदि गौड़ ब्राह्मण समाज के पूर्व प्रधान लालाराम भारद्वाज उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी कवियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद कवियों ने ओजस वीर रस हास्य रस श्रंगार रस सहित कई विषयों पर कविताएं पढ़कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि सुरेंद्र आर्य पंछी का जन्मदिवस भी उपस्थित कवियों व मुख्य अतिथियों ने सम्मान कर मनाया गया व उन्हें शुभकामनाऐं भेंट की। काव्य गोष्ठी में आए कवियों को शुभकामना संदेश देते हुए गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला ने कहा कि कवि समाज का आईना होते हैं। कवि अपनी वाणी से एक से एक बड़े मुद्दे को बड़ी आसानी से समाज के समक्ष उसका चित्रण करते हैं तथा बड़ी से बड़ी समस्या का हल भी अपनी वाणी के माध्यम से कर सकते हैं। इस अवसर पर मौजूद कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से जहां जमकर तालियां बटोरी। वहीं आज के राजनीतिक परिवेश, सामाजिक मुद्दों, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या तथा विश्व की परिस्थितियों पर अपनी कविताओं के माध्यम से जमकर प्रहार किया। काव्य गोष्ठी में होड़ल के वरिष्ठ कवि जगन प्रसाद जगमित्र, सतीश एकांत, कमांडो समोद सिंह, मोहित मनोहर, वीरपाल परसु, लालाराम बृजवासी, पवन पागल, मनोज मनमौजी, गीता माही, ओमप्रकाश धानक, शीशराम गेला, पंकज प्रखर, कैलाश स्वर्णिम, डी के जैन, गोविंद सैनी, पवन नीरज, चंद्र प्रताप सैनी सहित अनेक समाजसेवी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News