पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- प्रकृति बचाओ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा रेलवे स्टेशन के आस-पास खाली स्थानों पर गीता जयंती, तुलसी दिवस एवं मोक्षदा एकादशी के पावन पर्व उपलक्ष्य
में पीपल, शीशम एवं नीम आदि के पौधा लगाए। इन पौधों के बड़े होने पर पशु- पक्षियों के साथ मनुष्य आदि हम लाभान्वित होते हैं। पर्यावरण सचेतक समिति के संयोजक आचार्य राम कुमार बघेल ने बताया असत्य, अधर्म, अन्याय, अत्याचार और समाज को दूषित करने वाले तत्वों से किस तरह उठ खड़ा होना चाहिए यह शिक्षा श्रीमद्भगवद गीता से हमको मिलती है। तुलसी का पौधा दैवीय गुणों के साथ औषधिय गुणों से अमृततुल्य है। इसे हर घर में उच्च स्थान के साथ आदर सत्कार दिया जाता है। पर्यावरण शुद्धि की दृष्टि से पीपल शतप्रतिशत प्राणवायु देने वाला देवताओं का निवास स्थान वाला पौधा है। मिशन प्रकृति बचाओ में हमारी पूरी टीम तन, मन और धन से कार्य कर रही है। हम अधिक से अधिक पीपल, वट और नीम के पौधे लगाकर इसके प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। जिनके पास उपयुक्त स्थान नहीं हैं वह श्री तुलसी जी के पौधों को गमलों में लगा सकते हैं। यह पर्यावरण के साथ सम्पूर्ण प्रकृति, भारतीय सभ्यता और संस्कृती रक्षा के लिए भी आवश्यक हैं। हमको पौधे लगाने के साथ अपने सम्बन्धी परिवार के सदस्यों के समान उनकी देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर अमरपाल, गजेंद्र, ईश्वर, राहुल, नितिन और प्रिंस आदि मौजूद रहे।
Comments