पुन्हाना, कृष्ण आर्य प्राचीन छतरी वाले मंदिर से हुई चोरी व शनिदेव भगवान की मूर्ति खण्डित किये जाने की वारदात को कुछ ही समय में स्थानीय सिटी चौकी पुलिस द्वारा सुलझा लेने के बाद वीरवार को मंदिर
कमेटी ने पुलिस प्रशासन व क्षेत्र के समाजसेवी संगठनों के सम्मान में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सिटी चौकी प्रभारी अमित कुमार सहित पुलिस स्टाफ व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सैनी का फूल माला, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मौजिज लोगो ने पुलिस प्रशासन के प्रयासों को लेकर भारी प्रशंसा की। मंदिर के पुजारी बाबा रामधन, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सैनी, पूर्व चेयरमैन कपूर चंद गोयल, व्यापार मंडल के प्रधान मंगतराम, दयाचंद नम्बरदार, राजू नैवानिया, मंदिर कमेटी सदस्य धर्म साहू, मास्टर गंगाराम, सुनील गर्ग एसटीडी, दयाचंद, संजय वर्मा, धर्मवीर अग्रवाल, मास्टर पदम चंद जैन, डॉ विनोद गोयल, रविन्द्र सीकरी मेडिकल इत्यादि ने पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मंदिर में हुई वारदात के बाद धार्मिक व सामाजिक प्रवृति के सभी लोगो में काफी रोष था। लेकिन स्थानीय सिटी चौकी पुलिस ने अपनी सूझ बूझ से काम लेते हुए कम समय में ही इस मामले को सुलझा लिया, जिससे कोई अप्रिय घटना नही घटी।पुलिस की तत्परता कार्यवाही से ही किसी भी तरह भाईचारा खराब नही हुआ। मूर्ति खण्डित व मंदिर से चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों के नफरत फैलाने व भाईचारे बिगाड़ने के मंसूबे को पुलिस की कार्यवाही ने कामयाब नही होने दिया। स्थानीय सिटी चौकी पुलिस वास्तव में ही इस सम्मान और तारीफ के काबिल है, जिन्होंने इस मामले को पूरी प्राथमिकता से लेकर कुछ ही समय में सुलझा दिया। सिटी चौकी प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि सामाजिक लोगो व पुलिस के आपसी तालमेल से अपराध को घटाने में काफी सहयोग मिलता है। पुन्हाना शहर में यह तालमेल मुझे इतना मिला कि जो अभी तक किसी भी क्षेत्र में नही मिला।इसके अलावा मंदिर कमेटी द्वारा दिये गए मान सम्मान का सदैव आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि अपराध या आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति की सूचना मिले, तुरन्त प्रभाव से पुलिस को सूचना दे। किसी भी सूरत में अपराध को बढ़ने नही दिया जाएगा।
Comments