गरीब लोगों के उत्थान के लिए अहम हैं अंत्योदय मेले : एसडीएम

Khoji NCR
2022-03-10 11:11:08

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पुहचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : रणबीर सिंह नूंह, 10 मार्च : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में द्वितीय चरण के तहत वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय नगीना के प

िसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान परिवार मेले का आयोजन किया गया। एसडीएम रणबीर सिंह ने बताया कि अंत्योदय सरकार का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है ताकि गरीब लोगों का जीवन स्तर सुधर सके और वे स्वाभिमान के साथ अपनी आजीविका चला चकें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गरीब उत्थान को लेकर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन जागरूकता की कमी के चलते कई बार जरूरतमंद लोग इनका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में सरकार के निर्देशों पर एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिला में दृूसरे चरण के मेलों का आयोजन हो रहा है और इन मेलों के माध्यम से जिला के लोगों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि मेलों में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और उनकी इच्छा के अनुसार ही योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएं। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब चिन्हित परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाकर उनकी आमदनी को बढाना है।

Comments


Upcoming News