विद्यार्थियों से खेल उपलब्धियों के आधार पर स्कोलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित।

Khoji NCR
2022-03-10 11:10:06

नूंह, 10 मार्च : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने स्कोलरशिप देने के लिए अनुसूचित जाति और दूसरे वर्ग के छात्र-छात्राओं से खेल उपलब्धियों के आधार पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये खेल उपलब्धियां

क अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के मध्य होनी चाहिए। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी निर्मला ने इस बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाडिय़ों को विभाग की ओर से खेल छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। इसके लिए आवेदक खिलाड़ी की पारिवारिक आय दो लाख रूपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र विभाग की वैबसाईट हरियाणास्पोर्टस.जीओवी.इन से डाऊनलोड किया जा सकता है। अनुसूचित वर्ग के अलावा दो लाख तक की आय वाले सामान्य वर्ग के खिलाडिय़ों को विभाग द्वारा स्कूल तथा कॉलेज के खिलाडिय़ों के लिए खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्रों को 11 मार्च की शाम पांच बजे तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है। आवेदन के साथ परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 0180-2650702 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments


Upcoming News