सुभाष कोहली। कालका। शहर में बहुत ही सुंदर खेल का मैदान बन कर उस का विधिवत उद्घाटन भी कर दिया है व मैदान खेलने के लिए तैयार भी हो गया है, परंतु बडे़ दुखी मन से यह बताया जा रहा है कि जब सभी कालका निव
ासी सुबह सैर एवं योग वगैरह करने के लिये मैदान में जातें है तो उन्हें गेट से वापिस लोटा दिया जाता है, यह कहना है हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कालका के सामाजिक कार्यकर्ता एवमं एडवोकेट मुकेश सोढी का। सोढी का कहना है कि उनके द्वारा कालका कॉलेज के स्पोर्ट्स के इंचार्ज सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को ऊपरलिखित विषय के बारे में पिछले 2 महीनों से भलिभातिं खुद उनके पास जाकर व समाचार पत्रों के माध्यम से इस समस्या को उन तक पहुचाया जा चुका है। परंतु अभी इस स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स का कोई भी अधिकारी इस कार्य का हल निकालने में सक्षम नहीं है। अब अंत में मुकेश सोढी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से गुहार लगाई है कि आप खुद इस कार्य को हल करवाने के लिए सक्षम अधिकारी को कहें कि इस खेल मैदान को जनहित मे सुबह व शाम आम लोगों के लिए भी खुलवाया जाये, जिसके लिए साथ लगती कालोनियों के निवासी आप के आभारी रहेंगे। पत्र की प्रति मुख्य सचिव हरियाणा, खेल मंत्री हरियाणा व उपायुक्त, पंचकुला को भी भेजी गई है।
Comments