केरल, गुरुग्राम, पलवल व नूंह की करीब एक दर्जन ए0टी0एम0 काटने, डकैती, हत्या का प्रयास, लूट व अपहरण की वारदातों में वांछित बदमाश सैकुल निवासी ग्वारका जिला नूंह अवैध हथियार सहित चढा सी0आई0ए0 तावडू के
हत्थे। सोनू वर्मा,ख़ोजी एनसीआर ----------- नूंह। एन्टी नारकोटिक्स एवं सी0आई0ए0 तावडू टीम को बडी सफलता हाथ लगी है। एन्टी नारकोटिक्स एवं सी0आई0ए0 तावडू प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू ने बतलाया कि प्रधान सिपाही अशोक के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को अवैध हथियार व कारतूस सहित गोल चक्कर तावडू से दबोचने में सफलता हासिल की है। पकडे गये आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा व एक रौंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर तावडू में संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यावाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक प्रधान सिपाही अशोक एन्टी नारकोटिक्स एवं सी0आई0ए0 तावडू के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई। कि सैकुल पुत्र जमशेद निवासी ग्वारका ए0टी0एम0 काटकर पैसे चोरी करने वाली गैंग का सदस्य है। और कई राज्यों से वांछित चल रहा है। तथा अपने पास अवैध हथियार रखता है। जो देशी कट्टा लिये हुये किसी वारदात को अन्जाम देने के लिये जाने की तैयारी में गोल चक्कर तावडू पर अपने किसी साथी के इंतजार में खडा है। जिस सूचना पर टीम ने उपरोक्त स्थान पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जा से एक अवैध देशी कट्टा व एक रौंद बरामद हुआ। पुलिस की टीम ने बरामद अवैध देशी कट्टा व एक रौंद को कब्जा में लिया। पुलिस टीम ने पकडे गये आरोपी सैकुल उपरोक्त के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करके मुकदमा में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने उपरान्त आरोपी सैकुल उपरोक्त से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की गई। जो प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त केरल राज्य में 3 ए0टी0एम0 काटने की वारदातों, थाना हथीन पलवल में डकैती की 1 वारदात, जिला गुरुग्राम में डकैती की 1 वारदात व जिला नूंह में डकैती व हत्या की 3 वारदातों को अन्जाम देना कबूल किया। आरोपी से पूछताछ में और भी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है। आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जायेगा।
Comments