मूलभूत सुविधाओं की कमी और पीने के पानी के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2022-03-10 10:46:39

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने बजट सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर विधानसभा में बोलते हुए कालका विधानसभा क्षेत्र की कई समस्या

ओं का जिक्र किया। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आजादी का 75वां जो अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, प्रदेश में सुखद वातावरण की बात हो रही है। लेकिन आपके माध्यम से सरकार व मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं चाहे महंगाई व बेरोजगारी की बात हो या फिर मूलभूत सुविधाओं की कमी और कालका, पिंजौर और मोरनी क्षेत्र में पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। यहां तक पिंजौर-कालका में 15-20 मिनट भी पानी नसीब नही होता और वह भी सुबह 4 बजे और रात को 11 बजे पानी भरने को मजबूर होना पड़ रहा है। विधायक ने अपने अभिभाषण पर कहा कि बहुत सी कालोनियों को रेगुलाइज नही किया गया। जिससे लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ऐसे ही अनेकों सड़कों की बहुत बुरी हालत है। ऐसे ही आरयूबी का मामला 3 साल से लटका हुआ है। वहां धर्मपुर व अन्य अनेकों कालोनियों के लिए रास्ता बंद कर आधा किमी आगे रास्ता देने की बात हो रही है। शोरूम मालिक पार्किंग की समस्या से बड़े परेशान है। एचएमटी और एससीसी फैक्टरी बन्द होने से बेरोजगारी बढ़ गई और ऊपर से 7ए लगाकर हमारे लोगों को सजा देने का काम किया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर, चौंकीदारों, हारट्रोन नम्बरदारों और पुलिस के लिए जो सरकार ने वायदे किए, उन्हें पूरा किया जाए। चौधरी ने कहा कि लावारिस पशुओं से किसान परेशान है, लोगों की पशुओं की वजह से जान जा रही है। हॉर्टिकल्चर की सोलर फेंसिंग की योजना का कुछ नही हुआ। स्वास्थ्य को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन मोरनी की पीएचसी को सीएचसी नही किया और कालका अस्पताल में एक एम्बुलेंस है। कालका अस्पताल इमरजेंसी केस आने पर तुरंत रेफर करने का काम किया जाता है। मांधना स्कूल में कई साल से न तो सफाई कर्मचारी है और न ही चौकीदार, बच्चे खुद ही शौचालय साफ करने को मजबूर है। कालका माता मंदिर के सरकार के पास करोड़ों रुपये पड़े है। लेकिन आज तक पार्किंग नही बन सकी और ऐसे ही बसों की बहुत दिक्कत है और रायपुररानी तहसील में बिजली कट के बाद काम रुक जाता है। वहां जनरेटर नही है, दो दिन होते है रजिस्ट्री के लिए। ऐसी बहुत सी मूलभूत सुविधाएं है, जिनके मिलने पर ही सुखद वातावरण हो सकता है जब सरकार लोगों को तमाम सुविधाएं देने का काम करेगी।

Comments


Upcoming News