लूट व छीनाझपटी के आधा दर्जन से अधिक मामलों में लिप्त आरोपी पुलिस के शिकंजे में

Khoji NCR
2020-12-25 10:28:04

हथीन/माथुर : एसएसपी दीपक गहलावत के कुशल मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण की जुगत में जुटी जिला पुलिस ने संगीन अपराधों लूट व छीनाझपटी के आधा दर्जन से अधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपी को प्रोडेक्

शन वारंट पर लेकर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय ने बताया कि थाना छायंसा जिला फरीदाबाद के धारा 392 आई.पी.सी. के तहत दर्ज लूट के मुकदमा सैक्टर-30 फरीदाबाद सीआईए द्वारा गिरफ्तार आरोपी सुनिल उर्फ पगला पुत्र रमेश चंद निवासी गांव भैंसरावली थाना तिगांव जिला फरीदाबाद ने गिरफतार होने उपरान्त जिला पलवल के थाना चांदहट व शहर पलवल क्षेत्र में अलग-अलग 6 जगह की लूट व छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने बारे कबूल किया। जिस आधार पर पहल करते हुए थाना चांदहट पलवल में तैनात एएसआई जीतराम ने आरोपी को प्रोडक्सन वारंट पर लेकर आरोपी को अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। जिसे आज दो मामलों में रिमांड के बाद पेश अदालत किया जाएगा तथा अन्य मामलों में अदालत पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। गौरतलब है कि आरोपी से सैक्टर-30 फरीदाबाद सीआईए में गिरफ्तारी के दौरान लूट वारदातों में प्रयोग कटटा व बुलेट मोटरसाईकिल को पहले ही बरामद किया जा चुका है।

Comments


Upcoming News