हथीन/माथुर : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद की छात्राओं को योग कराया गया और योग के माध्यम से बताया गया की हमें अपनी शारीरिक व मानसिक शक्ति को बढ़ाते हुए अपने आप को मजबूत बनान
है ताकि हम भविष्य की चुनौतियां का सामना कर सकें। यह जानकारी देते हुए भारत स्वाभिमान हथीन के तहसील प्रभारी ने बताया कि योग वह विद्या है जो हमारे तन मन को पवित्र करके हमारे विचारों को शुद्ध करता है और हम स्वयं अपनी शक्तियों को जागृत करते हैं, पढ़ाई में अच्छा मन लगता है और सभी कार्य ठीक ढंग से होते हैं व्यवहार, वाणी में परिवर्तन होता है। इस अवसर पर गीता गणित अध्यापिका जिन्होंने मेडिटेशन के बारे में बताया और खंड शिक्षा अधिकारी होडल यशपाल इस समय पर मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों व अध्यापको से आह्वान किया कि हमें योगा प्रतिदिन अवश्य करना चाहिए, ताकि हम अपने कर्तव्य के प्रति सजग होकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। क्योंकि यह व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का अभियान है। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य व प्रिंसिपल विशेष रूप से मौजूद रहे।
Comments